नयी दिल्ली, सात जुलाई कोरोना वायरस की महामारी के बीच दिल्ली पुलिस ने नये भर्ती कांस्टेबलों के पुलिस प्रशिक्षण कॉलेज से प्रशिक्षण पूरा होने पर मंगलवार को पहली बार डिजिटल पासिंग आउट परेड आयोजित किया।
अधिकारियों ने बताया कि इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिल्ली पुलिस के फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल पर किया गया।
उन्होंने बताया कि गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी इस मौके पर मुख्य अतिथि थे जो जय सिंह मार्ग स्थित दिल्ली पुलिस के मुख्यालय से वीडियो कांफ्रेंस के जरिये इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
रेड्डी ने कहा, ‘‘ दिल्ली लघु भारत है और देश की राजधानी और महानगर होने के नाते आतंकवादियों के निशाने पर रहती है। अपराध का कोई धर्म, जाति या संप्रदाय नहीं होता। सरकार आतंकवाद, महिलाओं के खिलाफ अपराध, मादक पदार्थों और मानव तस्करी के प्रति शून्य सहनशीलता की नीति पर प्रतिबद्ध है।’’
उल्लेखनीय है कि 407 महिलाओं सहित कुल 1320 कांस्टेबल पासिंग आउट परेड (पाठ्यक्रम पूर्णता समारोह) में शामिल हुए। इनमें से 35 पुरुष और 12 महिलाओं सहित कुल 47 कांस्टेबल दमन एवं दीव पुलिस के थे।
कांस्टेबल दिनेश गुरुंग को बेहतरीन प्रदर्शन की ट्रॉफी मिली जबकि महिलाओं में नेहा हलपती ने बाजी मारी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY