देश की खबरें | दिल्ली पुलिस ने एक करोड़ रुपये मूल्य के गहने चोरी करने के आरोप में व्यक्ति को किया गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 25 नवंबर दिल्ली पुलिस ने चांदनी चौक स्थित एक दुकान से एक करोड़ रुपये मूल्य के सोने के आभूषण चोरी करने के आरोप में सोमवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी अमित वर्मा चांदनी चौक में आभूषण की एक दुकान पर काम करता था और लगभग 80 लाख रुपये के कर्ज के कारण काफी तनाव में था।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर) राजा बंथिया ने बताया कि 18 नवंबर को अमित वर्मा ने एक अन्य जौहरी पंकज गोयल से अपनी दुकान के लिए सोने के डिजाइन खरीदने के बहाने संपर्क किया।

पुलिस उपायुक्त ने कहा, ‘‘गोयल ने 1.8 किलोग्राम आभूषण अमित को सौंप दिए। बाद में गोयल को पता चला कि अमित आभूषण लेकर फरार हो गया है।’’

पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद कोतवाली पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई और फर्रुखाबाद, बिजनौर, हरिद्वार, सहारनपुर और दिल्ली में अमित की तलाश शुरू की गई।

पुलिस के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज से अमित की संदिग्ध गतिविधियों के बारे में जानकारी मिली।

उसने बताया कि अमित चांदनी चौक से आजाद नगर तक ऑटोरिक्शा से गया, जिसके बाद उसने कई फोन का इस्तेमाल किया, जिनमें हरिद्वार के एक दुकानदार और सहारनपुर के एक ई-रिक्शा चालक का फोन भी शामिल था।

पुलिस उपायुक्त के मुताबिक, वह 23 नवंबर को दिल्ली लौट आया और पूर्वी आजाद नगर में अपने एक दोस्त से संपर्क किया।

उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अंतरराज्यीय बस अड्डा कश्मीरी गेट से अमित को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके पास से सोने के आभूषण बरामद किए गए, जिनमें 110 अंगूठी और 30 हार व झुमके शामिल हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘अमित ने कबूल किया कि उसकी योजना ये आभूषण फर्रुखाबाद में बेचकर अपना कर्ज चुकाने की थी।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)