नयी दिल्ली, चार अप्रैल दिल्ली पुलिस ने लोकसभा चुनाव से पहले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर आठ अर्ध-स्वचालित पिस्तौल और 80 कारतूस जब्त किये हैं। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान अदनान (23) के रूप में की गई है, जो डकैती के मामले में जेल में रहने के दौरान कथित तौर पर अन्य अपराधियों के संपर्क में आया और उनकी विलासितापूर्ण जीवनशैली से प्रभावित हो गया था।
पुलिस उपायुक्त (पूर्वोत्तर) जॉय टिर्की ने कहा, "हमें दो अप्रैल को सूचना मिली कि एक अपराधी पूर्वोत्तर के इलाके में अवैध आग्नेयास्त्रों की आपूर्ति कर सकता है। तुरंत एक टीम का गठन किया गया। टीम ने खेतन वाला मंदिर के पास के इलाके में जाल बिछाया।"
पुलिस उपायुक्त (पूर्वोत्तर) ने बताया "हमारी टीम ने कंधे पर 'कैरी बैग' लिए हुए एक व्यक्ति को देखा। उसकी पहचान अदनान के रूप में हुई और उसे पकड़ लिया गया। उसकी तलाशी के दौरान आठ अर्ध-स्वचालित पिस्तौल और 80 कारतूस बरामद किए गए।"
टिर्की ने कहा कि आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
पूछताछ के दौरान अदनान ने कथित तौर पर अपना अपराध स्वीकार कर लिया और आगे खुलासा किया कि उसने दिल्ली और एनसीआर के अपराधियों को आपूर्ति करने के लिए उत्तर प्रदेश के खुर्जा जंक्शन से आग्नेयास्त्र खरीदे थे।
पुलिस उपायुक्त ने कहा, "वह एक आदतन अपराधी है, जो पहले डकैती और शस्त्र अधिनियम के दो मामलों में शामिल था। उसने यह भी खुलासा किया कि जेल में रहने के दौरान वह अन्य अपराधियों के संपर्क में आया।"
उन्होंने बताया कि उसकी मुलाकात हाशिम बाबा से हुई थी जो जेल में है और अदनान के जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद भी लगातार उसके संपर्क में है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)