नयी दिल्ली, 18 नवंबर उत्तरी दिल्ली के नांगलोई जाट सीट से विधायक रघुविंदर शौकीन को आतिशी सरकार की मंत्रिपरिषद में सोमवार को शामिल किया गया।
आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख जाट नेता और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के पार्टी छोड़ने के एक दिन बाद शौकीन को मंत्री बनाया गया है।
शौकीन बाहरी दिल्ली से जाट नेता हैं।
गहलोत के पार्टी से नाता तोड़ लेने से हुए नुकसान की भरपाई के लिए आप ने तुरंत कदम उठाते हुए शौकीन को मंत्रिपरिषद में शामिल करने की घोषणा की।
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ‘आप’ के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने फैसला किया है कि शौकीन दिल्ली सरकार की मंत्रिपरिषद में मंत्री होंगे।
सिसोदिया ने बताया कि शौकीन नांगलोई जाट से दो बार विधायक रह चुके हैं। इससे पहले वे दो बार पार्षद भी रहे हैं।
शौकीन ने कहा कि ‘आप’ हमेशा सभी समुदायों को साथ लेकर चली है।
उन्होंने कहा, ‘‘सबसे पहले मैं केजरीवाल और सिसोदिया समेत पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं का धन्यवाद करना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे यह मौका दिया।’’
शौकीन ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘आप ने हमेशा सभी समुदायों को साथ लेकर चलने का काम किया है जबकि भाजपा ने हमेशा जाटों के खिलाफ काम किया है, चाहे वह किसानों का विरोध हो, पहलवानों का मुद्दा हो या हरियाणा चुनाव हो।’’
कैलाश गहलोत के भाजपा में शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर सिसोदिया ने कहा, ‘‘यह उन पर निर्भर है। वह लंबे समय से हमारे साथ रहे। अगर वह भाजपा के साथ काम करना चाहते हैं तो यह उनका फैसला है।’’
गहलोत सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)