Andhra Shocker: ये कैसी सख्ती! आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीतारामाराजू जिले में टीचर ने देर से आने पर 18 लड़कियों के बाल काटे, परिजनों ने जमकर मचाया हंगामा
Credit-(Pixabay)

Andhra Shocker: आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीतारामराजू जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. जिसमें एक शिक्षिका ने प्रार्थना सभा में लेट पहुंचने पर करीब 18 छात्राओं के बाल काट दिए. इस घटना के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद छात्राओं के परिजनों ने स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा किया.

ये घटना कस्तूरबा गांधी गर्ल्स स्कूल की है. ये एक हॉस्टल है. इस शिक्षिका का नाम साई प्रसन्ना बताया जा रहा है. कुछ छात्राएं 15 से 20 मिनट लेट पहुंची थी. जिसके कारण गुस्साएं शिक्षिका ने इस तरह का कदम उठाया. ये भी पढ़े:Telangana Viral Video: स्कूल टीचर ने कक्षा एक के छात्र को बेरहमी से पीटा, गुस्साए परिजनों ने की कार्रवाई की मांग; थाने पहुंचा मामला

बताया जा रहा है की छात्राओं के बाल काटने के साथ कुछ विद्यार्थियों को धुप में भी खड़ा किया गया. बाल काटने के दौरान कई छात्राओं ने विरोध भी किया. लेकिन शिक्षिका ने इसपर ध्यान नहीं दिया. कई छात्राएं बाल काटने के डर से स्कूल में छुप भी गई थी.

इस पूरी घटना पर शिक्षिका का कहना है की डिसिप्लिन के लिए ये किया गया. जबकि छात्राओं का कहना है की बाल काटना डिसिप्लिन नहीं है.इस घटना के बाद मामला काफी बड़ा हो गया. इसके बाद पडेरू के विधायक एम. विश्वेश्वर राजू और अन्य अधिकारियों ने  इस मुद्दे पर बात करने के लिए कर्मचारियों के साथ स्कूल में बैठक भी की.