देश की खबरें | दिल्ली: लोगों को अवैध रूप से विदेश भेजने के आरोप में 100 से अधिक ट्रैवल एजेंट गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 11 जुलाई दिल्ली पुलिस ने अवैध तरीके से देशभर से लोगों को कथित तौर पर विदेश भेजने के लिए विभिन्न हथकंडे इस्तेमाल करने वाले 100 से अधिक जालसाज ट्रैवल एजेंट को गिरफ्तार किया है। यह संख्या इस साल जून माह तक की है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में यह आंकड़ा 200 प्रतिशत से अधिक है।

इन ट्रैवल एजेंट को पंजाब, गुजरात, हरियाणा, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल से पकड़ा गया।

दिल्ली पुलिस की ओर से जारी किए गए बयान के अनुसार वर्ष 2023 में इसी अवधि के दौरान धोखाधड़ी में संलिप्त 51 एजेंट को पकड़ा गया था।

पुलिस उपायुक्त (आईजीआई एयरपोर्ट) उषा रंगनानी ने कहा, ‘‘हमने ऐसे 108 एजेंट गिरफ्तार किये हैं और ये गिरफ्तारियां पूरे देश में की गई हैं। पुलिस ने सिर्फ यात्रियों पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय एजेंटों को जिम्मेदार ठहराने पर लगाया है, क्योंकि विदेश में बेहतर अवसरों की तलाश में यात्री अवैध तरीके से बाहर भेजने की योजनाओं का शिकार हो सकते है ।’’

अधिकारी ने दावा किया कि विदेश भाग चुके या ऐसे एजेंट जिनका पता नहीं चल पा रहा, के लिए लगभग 75 लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किए गए हैं ताकि भारत आने या यहां से बाहर जाने पर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा सके।

ऐसे एजेंटों के बारे में खुलासा करते हुए अधिकारी ने बताया कि ये एजेंट यात्रियों को नकली वीजा मुहैया कराते थे जो असली वीजा से मिलता-जुलता होता है। अधिकारी ने बताया कि असली वीजा की नकल करने की उनकी कोशिशों के बावजूद, यात्रियों को आव्रजन जांच चौकी या विमानन कंपनी के काउंटर पर पकड़ लिया गया।’’

अगर वे भारतीय अधिकारियों को चकमा देने में कामयाब हो भी जाते हैं तो अक्सर गंतव्य देश की आव्रजन जांच में उन्हें रोक लिया जाता है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)