Delhi Shocker: आदर्श नगर में पेट्रोल बम फेंकने और गोलियां चलाने के मामले में नाबालिग को पकड़ा गया

उत्तर पश्चिम दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में एक घर के बाहर पेट्रोल बम फेंकने और गोलीबारी करने के मामले में एक नाबालिग को पकड़ा गया. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार की रात को हुई इस घटना की सीसीटीवी फुटेज में चेहरे ढके हुए चार युवाओं का एक समूह पेट्रोल बम फेंकते और भागते हुए दिखाई दे रहा है.

Representative Image

नयी दिल्ली, 12 जनवरी : उत्तर पश्चिम दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में एक घर के बाहर पेट्रोल बम फेंकने और गोलीबारी करने के मामले में एक नाबालिग को पकड़ा गया. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार की रात को हुई इस घटना की सीसीटीवी फुटेज में चेहरे ढके हुए चार युवाओं का एक समूह पेट्रोल बम फेंकते और भागते हुए दिखाई दे रहा है.

पुलिस के अनुसार, घर के मालिक ने पुलिस को बताया कि हमला करने वाले लोगों के एक समूह के साथ उसका विवाद था. पुलिस ने बताया कि हालांकि घटना में पीड़ित के परिवार का कोई सदस्य घायल नहीं हुआ. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि किशन और जिस समूह के साथ उसका विवाद है, दोनों का पिछला आपराधिक रिकॉर्ड है. यह भी पढ़ें : Telangana Bus Fire: तेलंगाना में बड़ा हादसा, यात्रियों से भरी प्राइवेट बस में लगी आग, धू-धूकर जली, एक की मौत; पांच जख्मी- देखें भयावह VIDEO

पुलिस के मुताबिक, आदर्श नगर थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं 336 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाला कृत्य), 436 (घर को नष्ट करने के इरादे से आग या विस्फोटक पदार्थ द्वारा शरारत) और 506 (आपराधिक धमकी के लिए सजा) के तहत मामला दर्ज किया गया. अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

Share Now

\