नयी दिल्ली, 28 जुलाई दिल्ली के द्वारका इलाके में रविवार को पैसों को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति ने अपनी 22 वर्षीय बेटी की कथित रूप से चाकू गोद कर हत्या कर दी और पत्नी को घायल कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, मृतका की पहचान रश्मिना खातून (22) के रूप में हुई है, जबकि उसकी मां सूफिया घटना में घायल हो गयी। उन्होंने बताया कि घटना नजफगढ़ इलाके में हुई।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “नजफगढ़ थाने में रविवार को हत्या के संबंध में पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) को सूचना प्राप्त हुई। पुलिस मौके पर पहुंची, जहां उन्हें 13 वर्षीय एक लड़की मिली। लड़की ने सूचना देने के लिए अपने पड़ोसी की मदद ली थी।”
अधिकारी के मुताबिक, लड़की ने बताया कि शनिवार और रविवार की दरमियानी रात उसकी मां सूफिया और पिता अब्बास अली के बीच पैसों को लेकर बहस हुई थी। पुलिस अधिकारी ने बताया, “उसके पिता ने चाकू लेकर उसकी मां के सिर पर वार किया और जब उसकी बहन रश्मिना खातून बीच बचाव करने लगे तो उसके पिता ने उसके सिर पर भी चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह बेहोश हो गई।”
पुलिस के अनुसार, पुलिसकर्मियों की एक टीम जाफरपुर स्थित आरटीआरएम अस्पताल पहुंची, जहां घायल रश्मिना खातून को मृत घोषित कर दिया गया जबकि सूफिया घायल है।
अधिकारी ने बताया, “प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए कई टीमें बनाई गईं हैं।”
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)