नयी दिल्ली, 26 जुलाई अंशकालिक नौकरी की तलाश कर रहे एक व्यक्ति से जालसाजों ने 'ऑनलाइन काम' के नाम पर 10.84 लाख रुपये ठग लिए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि धोखाधड़ी के आरोप में मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी ऋषभ पटेल (18) और आदित्य बडोतकर (22) को गिरफ्तार किया गया है।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि धोखाधड़ी की रकम तीन अलग-अलग बैंक खातों में भेजी गई थी और जांच से मिली जानकारी के आधार पर वह इंदौर निवासी आरोपी तक पहुंची।
पुलिस उपायुक्त (बाहरी) जिम्मी चिराम ने बताया, "मंगोलपुरी निवासी आकाश कुमार ने बताया कि वह अंशकालिक नौकरी खोज रहा था, तभी उसे ठगों का संदेश मिला। उन्होंने उससे कहा कि उसे कुछ कार्य को अंजाम देना होगा।"
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि आरोपियों ने उससे 10.84 लाख रुपए ठग लिए।
उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है।
उन्होंने कहा, "यह पाया गया कि पैसा तीन अलग-अलग बैंक खातों में भेजा गया था। पैसों के लेन-देन के आधार पर दो लोगों की पहचान की गई और उन्हें इंदौर से गिरफ्तार कर लिया गया।"
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY