देश की खबरें | दिल्ली में कोविड-19 के 17 हजार से अधिक नए मामले आए, 332 मौतें हुईं

नयी दिल्ली, आठ मई दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 से 332 और मौतें हुईं और संक्रमण के 17,364 नए मामले आए, जबकि लगातार तीसरे दिन संक्रमण दर 25 प्रतिशत से नीचे रही। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

एक स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, अब 87,907 मरीजों का इलाज चल रहा है और 12.03 लाख से अधिक लोग या तो ठीक हो गए हैं या पलायन कर गए हैं।

बुलेटिन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटों में 17,364 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13,10,231 हो गई।

बुलेटिन के अनुसार, संक्रमण दर 23.34 प्रतिशत रही, जो एक दिन पहले के 24.92 प्रतिशत की तुलना में कम है।

महानगर में 332 और लोगों की बीमारी से मौत होने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 19,071 हो गई।

बुलेटिन के अनुसार, शहर में कोरोना वायरस रोगियों के लिए 22,289 अस्पताल के बेड में से केवल 2,451 खाली हैं। 49,865 मरीज गृह पृथकवास में हैं और निरूद्ध क्षेत्रों की संख्या बढ़कर 51,338 हो गई है।

शुक्रवार को 79,800 लोगों को टीका लगाया गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)