देश की खबरें | दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,617 मामले सामने आए, संक्रमण दर गिरकर दो प्रतिशत से नीचे आई
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली में मंगलवार को 85,000 से अधिक लोगों की कोविड-19 जांच की गई, जिनमें से 1,617 लोग वायरस से संक्रमित मिले। राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण की दर गिरकर अब 1.9 प्रतिशत रह गई है।
नयी दिल्ली, 15 दिसंबर दिल्ली में मंगलवार को 85,000 से अधिक लोगों की कोविड-19 जांच की गई, जिनमें से 1,617 लोग वायरस से संक्रमित मिले। राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण की दर गिरकर अब 1.9 प्रतिशत रह गई है।
अधिकारियों ने बताया कि 41 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 10,115 हो गई है।
यह भी पढ़े | कोरोना के केरल में 5,218 नए मामले, 33 मरीजों की मौत: 15 दिसंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
उन्होंने कहा कि तीन दिसंबर को संक्रमण की दर 4.96 थी जो गिरकर चार दिसंबर को 4.78 , पांच दिसंबर को 4.2 प्रतिशत, छह दिसंबर को 3.68 प्रतिशत और सात दिसंबर को 3.15 प्रतिशत रह गई।
अधिकारियों ने कहा कि हालांकि आठ दिसंबर को यह बढ़कर 4.23 प्रतिशत हो गई। नौ दिसंबर को गिरकर 3.42 प्रतिशत और दस दिसंबर को 2.46 रह गई। इसके बाद 11 दिसंबर को बढ़कर 3.33 प्रतिशत पर पहुंच गई। 12 दिसंबर को गिरकर 2.64 प्रतिशत पर आ गई और 13 दिसंबर को मामूली रूप से बढ़कर 2.74 प्रतिशत पर पहुंच गई। 14 दिसंबर को फिर से गिरकर 2.15 प्रतिशत पर आ गई।
यह भी पढ़े | Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में हत्या के आरोप में पुलिस ने सास-बहू को गिरफ्तार किया.
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, पिछले दिन 42,056 आरटी-पीसीआर जांच समेत कराये गये 85,105 परीक्षणों से 1,617 नये मामले सामने आये।
बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को उपचाराधीन मरीज पिछले दिन के 15,247 से घटकर 14,480 रह गये।
बुलेटिन में कहा गया है कि संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 6,10,447 हो गई है। शहर में स्वस्थ होने की दर करीब 96 फीसद है।
अबतक एक दिन में सर्वाधिक 8,593 नये मामले 11 नवंबर को आये थे।
सोमवार के बुलेटिन के अनुसार कोविड अस्पतालों मे कुल 18,810 बेडों में से 14,770 खाली हैं।
दिल्ली सरकार ने पिछले कुछ सप्ताहों में जांच काफी बढ़ा दी है।
यहां अबतक कोविड-19 के 5,85,852 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)