देश की खबरें | दिल्ली में संक्रमण के अब तक के सर्वाधिक 11,491 नए मामले, 72 लोगों की मौत

नयी दिल्ली, 12 अप्रैल दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 11,491 नए मामले आए तथा 72 और लोगों की मौत हो गयी।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण दर बढ़कर 12.44 प्रतिशत हो गयी है, जो एक दिन पहले 9.43 प्रतिशत थी।

दिल्ली में पांच दिसंबर के बाद मौत के सबसे ज्यादा मामले आए हैं। पांच दिसंबर को 77 लोगों की मौत दर्ज की गयी थी।

शहर में 19 नवंबर को संक्रमण से सबसे ज्यादा 131 लोगों की मौत के मामले सामने आए थे।

स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, संक्रमितों की कुल संख्या 7,36,688 हो गयी है और अब तक 11,355 लोगों की मौत हुई है।

दिल्ली में रविवार को 10,772 मामले आए थे तथा 48 लोगों की मौत हुई थी।

शनिवार को संक्रमण के 7,897 मामले आए थे तथा 39 लोगों ने दम तोड़ दिया था। संक्रमण दर भी इस साल पहली बार 10.21 प्रतिशत दर्ज की गयी। पिछले साल मध्य नवंबर में संक्रमण दर 15 प्रतिशत से अधिक थी।

राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को 8521 मामले आए थे तथा 39 लोगों की मौत हो गयी थी। इस साल पहली बार शुक्रवार को संक्रमण के 8000 से ज्यादा मामले आए थे। वहीं, बृहस्पतिवार को 7437 मामले आए थे।

उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी बढ़कर 38,095 हो गयी है, जो एक दिन पहले 34,341 थी।

घर पर पृथक-वास में 19,354 लोग हैं जबकि रविवार को 17,093 लोग पृथक-वास में थे। निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या भी 5705 से बढ़कर 6175 हो गयी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)