देश की खबरें | दिल्ली में रविवार को रहा उमस भरा दिन, अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, छह सितंबर दिल्ली में रविवार को उमस भरा दिन रहा और अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से एक डिग्री अधिक था।

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | मुंबई के धारावी में कोरोना के 6 नए मरीज पाए गए: 6 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने बताया कि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से तीन डिग्री कम था।

हवा में सापेक्षिक आर्द्रता 61 प्रतिशत से सौ प्रतिशत के बीच रही।

यह भी पढ़े | Air Ticket: केंद्र सरकार का प्रस्ताव, लॉकडाउन के दौरान बुक एयर टिकटों का पूरा पैसा लौटाया जाए.

मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को हल्की बारिश हो सकती है।

विभाग ने कहा कि तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)