देश की खबरें | दिल्ली सरकार विशेषज्ञों की सलाह के आधार पर ‘सम-विषम’ योजना के बारे में फैसला लेगी: राय

नयी दिल्ली, 18 नवंबर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि सरकार वायु प्रदूषण से निपटने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है और विशेषज्ञों की सलाह तथा आवश्यकताओं के आधार पर वाहनों की सम-विषम योजना लागू करने समेत विभिन्न प्रकार के कदम उठाएगी।

राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 494 के साथ “गंभीर से अधिक” श्रेणी को पार कर जाने के बाद यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राय ने कहा कि दिल्ली सरकार स्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है।

राय ने सम-विषम योजना के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, “हमारी तरफ से, दिल्ली सरकार अपने स्तर पर सभी आवश्यक कदम उठा रही है। हम हर चीज पर बारीकी से नजर रख रहे हैं और रोजाना फैसले ले रहे हैं। हम विशेषज्ञों से सलाह लेंगे और सभी जरूरी कदम उठाएंगे।”

सोमवार को दिल्ली में छह साल में दूसरी बार सबसे खराब वायु गुणवत्ता सूचकांक दर्ज किया गया। पंद्रह निगरानी स्टेशनों के अनुसार एक्यूआई का स्तर 500 की अधिकतम सीमा तक पहुंच गया।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, शाम चार बजे दर्ज किया गया शहर का 24 घंटे का एक्यूआई देश में सबसे अधिक था। एक दिन पहले एक्यूआई 441 था।

वाहनों से होने वाले प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए ‘आप’ सरकार ने 2016 में पहली बार सम-विषम योजना शुरू की थी, जिसके तहत सम अंकों (0, 2, 4, 6, 8) पर समाप्त होने वाली पंजीकरण संख्या वाले वाहनों को सम तिथियों जबकि विषम अंकों (1, 3, 5, 7, 9) पर समाप्त होने वाली पंजीकरण संख्या वाले वाहनों को विषम तिथियों पर चलाने की अनुमति होती है ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)