शराब की दुकानें खोलने के फैसले पर पुनर्विचार करे दिल्ली सरकार : भाजपा

दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने शराब की दुकानें खोले जाने के दिल्ली सरकार के फैसले की आलोचना की.

अरविंद केजरीवाल (Photo Credits ANI)

नयी दिल्ली: दिल्ली बीजेपी के नेताओं ने सोमवार को आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) सरकार से राष्ट्रीय राजधानी में शराब की दुकानें खोले जाने के फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा. उन्होंने दलील दी कि इससे कोविड-19 के मामलों में बढ़ोत्तरी हो सकती है. दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी (Ramvir Singh Bidhuri) ने शराब की दुकानें खोले जाने के दिल्ली सरकार के फैसले की आलोचना की. बिधूडी ने दावा किया कि इस कदम से कोरोना वायरस के मामलों में 10 प्रतिशत तक का उछाल आ सकता है.

लॉकडाउन के बाद दिल्ली में सोमवार को शराब की लगभग 150 सरकारी दुकानें खुलीं और इनके बाहर लोगों की लंबी कतारें देखने को मिलीं. दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर (Praveen Shankar Kapoor) ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और पुलिस आयुक्त ए के श्रीवास्तव (A. K. Srivastava) से शराब की दुकानें खोले जाने के फैसले पर पुन:विचार करने की मांग की. यह भी पढ़ें: देश के ज्यादातर हिस्सों में फिर खुलीं शराब की दुकानें, लोगों की भारी भीड़ उमड़ी

बिधूडी ने सोमवार को केजरीवाल को लिखे पत्र में कहा, '' राजधानी में शराब की दुकानें खुलने से भारी भीड़ हो गई, जिससे लॉकडाउन के नियमों का पूरी तरह उल्लंघन हुआ. इस तरह की खबरें हैं कि कुछ जगहों पर, हालात को काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा. यहां खुले तौर पर सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन हुआ.'' उन्होंने शहर में वायरस के संक्रमण की गंभीर स्थिति को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री से शराब की दुकानें खोले जाने के फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील की.

Share Now

\