कोरोना वायरस संक्रमित डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों से दिल्ली सरकार ने किया जवाब तलब
जमात

नयी दिल्ली, एक मई दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को चिकित्सा निदेशकों से कहा है कि वे लिखित में बताएं कि सुरक्षा उपकरण पहनने के बावजूद स्वास्थ्य कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित कैसे हो रहे हैं।

दिल्ली सरकार के एक आदेश के अनुसार जिन अस्पतालों को कोविड-19 मरीजों के लिए निर्दिष्ट नहीं किया गया है उनके चिकित्सा निदेशक डॉक्टरों और अन्य चिकित्सा कर्मियों को बेवजह 14 दिन के लिए पृथक-वास में भेज रहे हैं।

स्वास्थ्य सचिव पद्मिनी सिंगला ने कहा, “इस कारण अस्पतालों को डॉक्टरों और कर्मचारियों की अनावश्यक कमी से जूझना पड़ रहा है।”

सरकार ने कहा, “ऐसा लगता है कि या तो अस्पताल उचित प्रक्रिया का पालन नहीं कर रहे हैं या ऐसे व्यक्ति स्वास्थ्य कर्मियों के लिए निर्दिष्ट दिशा निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं।”

आदेश में कहा गया, “सभी चिकित्सा निदेशकों को निर्देश दिया जाता है कि ऐसे व्यक्तियों से लिखित में जवाब तलब करें कि सुरक्षा उपकरण पहनने, दूरी बनाए रखने और दिशा निर्देशों का पालन करने के बावजूद उन्हें संक्रमण कैसे हुआ या वे संक्रमित लोगों के संपर्क में कैसे आए।”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)