खेल की खबरें | दिल्ली एफसी ने राजस्थान यूनाईटेड से ड्रा खेला, चर्चिल ब्रदर्स एफसी गोवा ने ऐजल एफसी को हराया

माहिलपुर, 12 जनवरी दिल्ली एफसी ने रविवार को यहां आई लीग फुटबॉल प्रतियोगिता के मुकाबले में राजस्थान यूनाईटेड एफसी से 1-1 से ड्रा खेला जबकि चर्चिल ब्रदर्स एफसी गोवा ने दबदबे भरा प्रदर्शन करते हुए ऐजल एफसी को 6-0 से शिकस्त दी।

दिल्ली एफसी के थोकचोम जेम्स सिंह को 68वें मिनट में दूसरा पीला कार्ड दिखाने से बाहर होना पड़ा।

राजस्थान एफसी ने एलेन ओआरजुन के 70वें मिनट में पेनल्टी से किए गए गोल से बढ़त हासिल की। इसके बाद दिल्ली एफसी ने नाईजीरिया के नेल्सन एसोर बुलुनवो ओकवा के 83वें मिनट में हेडर से किए गए गोल से बराबरी हासिल की।

राजस्थान एफसी आठ मैच में 11 अंक से तालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गई जबकि दिल्ली एफसी नौ अंक से सातवें स्थान पर बनी हुई है।

पणजी में हुए मैच में चर्चिल ब्रदर्स के लिए दक्षिण अफ्रीका के स्ट्राइकर वायडे लेकी ने तीसरे और पेनल्टी से 53वें मिनट में दो गोल दागे।

त्रिजॉय सावियो एडिडास ने भी दो गोल किये। उन्होंने 27वें और 79वें मिनट में गोल दागे।

टीम के लिए दो अन्य गोल पापे गासामा (73वें मिनट) और लुनमिनलेन हाओकिप (90+6वें मिनट) के नाम रहे।

चर्चिल ब्रदर्सन आठ मैच में 16 अंक लेकर फिर से शीर्ष पर पहुंच गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)