देश की खबरें | दिल्ली ने ओडिशा पर नाटकीय जीत से रणजी अभियान का अंत किया

नयी दिल्ली, 19 फरवरी अपना पहला मैच खेल रहे बाएं हाथ के स्पिनर सुमित माथुर के पांच विकेट की मदद से दिल्ली ने सोमवार को यहां ओडिशा को 7 विकेट से हराकर रणजी ट्रॉफी के वर्तमान सत्र में अपने अभियान का अंत किया।

पहली पारी में चार विकेट लेने वाले सुमित ने इस तरह से मैच में नौ विकेट हासिल किये, जिससे दिल्ली ने सत्र की अपनी तीसरी जीत हासिल की।

दिल्ली ग्रुप डी में मध्य प्रदेश और बड़ौदा के बाद तीसरे स्थान पर रहा और इस तरह से क्वार्टर फाइनल में जगह नहीं बना पाया। दिल्ली अगर अपने पहले मैच में पुडुचेरी से नहीं हारता तो वह आगे बढ़ने में सफल रहता। दूसरी तरफ ओडिशा आठ टीमों के ग्रुप में सातवें स्थान पर रहा।

दोनों टीम नॉकआउट की दौड़ से पहले ही बाहर हो गई थी और ऐसे में तीसरे दिन मैच नीरस ड्रॉ की तरफ बढ़ रहा था, लेकिन आखिर में उसका रोमांचक अंत हुआ।

दिल्ली ने पहली पारी में 11 रन की मामूली बढ़त हासिल की थी। उसने हालांकि ओडिशा को दूसरी पारी में 133 रन पर आउट कर दिया। इस तरह से दिल्ली के सामने 123 रन का लक्ष्य था जो उसने 20.3 ओवर में हासिल कर दिया। आयुष बडोनी 46 और यश ढुल 16 रन बनाकर नाबाद रहे।

दिल्ली ने ओडिशा के 440 रन के जवाब में अपनी पहली पारी में 451 रन बनाए थे। उसकी तरफ से ढुल और जोंटी सिद्धू ने शतक जमाए थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)