Swati Maliwal's Resignation: दिल्ली के मुख्यमंत्री ने डीसीडब्ल्यू प्रमुख के पद से स्वाति मालीवाल का इस्तीफा स्वीकार किया

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) की उम्मीदवार स्वाति मालीवाल का डीसीडब्ल्यू प्रमुख के पद से इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और उपराज्यपाल को भेज दिया है.

Swati Maliwal

नयी दिल्ली, 6 जनवरी : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) की उम्मीदवार स्वाति मालीवाल का डीसीडब्ल्यू प्रमुख के पद से इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और उपराज्यपाल को भेज दिया है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मालीवाल सोमवार को यहां राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी.

‘आप’ ने शुक्रवार को दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की प्रमुख मालीवाल को राज्यसभा चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया और साथ ही पार्टी ने मौजूदा सांसदों-संजय सिंह तथा नारायण दास गुप्ता को इस बार फिर उम्मीदवार बनाया है. अधिकारियों के अनुसार, मुख्यमंत्री ने डीसीडब्ल्यू प्रमुख के पद से मालीवाल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. उन्होंने इस्तीफे को मंजूरी के लिए उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना को भेज दिया है. यह भी पढ़ें : नितिन गडकरी ने केरल में 1,464 करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजनाओं का किया अनावरण

दिल्ली की तीन राज्यसभा सीट से सांसद संजय सिंह, सुशील कुमार गुप्ता और नारायण दास गुप्ता का मौजूदा कार्यकाल 27 जनवरी को खत्म होगा. मालीवाल को सुशील कुमार गुप्ता की जगह उम्मीदवार बनाया गया है, जो आम आदमी पार्टी (आप) की हरियाणा इकाई के प्रमुख हैं. पार्टी के अनुसार, सुशील कुमार गुप्ता ने हरियाणा की चुनावी राजनीति पर ध्यान केंद्रित करने की इच्छा जताई है. यदि आवश्यक हुआ तो राज्यसभा चुनाव 19 जनवरी को होगा.

Share Now

\