IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी इंग्लैंड से दुबई पहुंचे

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए भारतीय टीम में शामिल दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए रविवार को यहां पहुंच गए. फ्रेंचाइजी ने यह जानकारी दी. जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में कोविड-19 मामले आने के बाद मई में आईपीएल 2021 को निलंबित किया गया था और अब टूर्नामेंट का बाकी हिस्सा 19 सितंबर से यूएई में बहाल होगा.

दिल्ली कैपिटल्स (Photo Credits: File Photo)

दुबई, 12 सितंबर: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए भारतीय टीम में शामिल दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए रविवार को यहां पहुंच गए. फ्रेंचाइजी ने यह जानकारी दी. जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में कोविड-19 मामले आने के बाद मई में आईपीएल 2021 को निलंबित किया गया था और अब टूर्नामेंट का बाकी हिस्सा 19 सितंबर से यूएई में बहाल होगा. यहां पहुंचने वाले खिलाड़ियों में ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, अजिंक्य रहाणे, इशांत शर्मा, अक्षर पटेल, पृथ्वी साव और उमेश यादव शामिल रहे। इन सभी का यहां पहुंचने पर कोविड-19 परीक्षण किया गया.

आईपीएल नियमों के अनुसार खिलाड़ियों को छह दिन के कड़े पृथकवास से गुजरना होगा और इस दौरान तीन बार उनका परीक्षण होगा. इसके बाद ये खिलाड़ी दिल्ली कैपिटल्स टीम के बाकी सदस्यों से जुड़ पाएंगे जो पहले ही जैविक रूप से सुरक्षित माहौल का हिस्सा हैं.

यह भी पढ़ें- SL vs SA 2nd T20I Match 2021: दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को दूसरे T20 मुकाबले में नौ विकेट से हराया, सीरीज पर जमाया कब्जा

पिछले साल दिल्ली की टीम आईपीएल में उप विजेता रही थी. उसे फाइनल में मुंबई इंडियन्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

\