नयी दिल्ली, 25 जुलाई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यालय के पास विरोध प्रदर्शन किया जिसके कारण दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) मार्ग को बंद करना पड़ा। मार्ग बंद होने से आईटीओ पर कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित हुआ।
मार्ग को बाद में यातायात के लिए खोल दिया गया।
पूर्वी दिल्ली के निवासी अमन सिंह ने बताया कि उन्हें नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचने में करीब एक घंटा लग गया। सिंह ने कहा, ''मैं, प्रीत विहार से किसी को छोड़ने के लिए रेलवे स्टेशन जा रहा था। मुझे पता चला की डीडीयू मार्ग बंद है। इसके बाद मैं दाहिने ओर मुड़ गया और दिल्ली गेट के रास्ते रेलवे स्टेशन पहुंचा।''
शहर के अन्य हिस्सों में भी यातायात प्रभावित हुआ। यात्रियों ने ट्विटर पर लिखा कि नजफगढ़ नाले के पास जनकपुरी और द्वारका के कुछ हिस्सों में सड़कों पर यातायात धीमा था।
भाजपा की दिल्ली इकाई ने मंगलवार को आप के कार्यालय के पास सरकार के ''सभी मोर्चों पर'' कथित रूप से विफल होने को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग करते हुए प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारी आईटीओ के पास एकत्रित हुए जिन्हें पुलिस ने बैरिकेड का इस्तेमाल करके रोक दिया। वे डीडीयू मार्ग पर आप मुख्यालय तक पहुंचने की कोशिश कर रहे थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)