Delhi BJP Protest: भाजपा नेताओं ने किया विरोध प्रदर्शन किया, केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की
BJP-AAP Flag (Photo Credit: ANI)

नयी दिल्ली, 10 अप्रैल : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के कार्यकर्ताओं ने कथित आबकारी नीति घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग करते हुए बुधवार को डीडीयू मार्ग पर स्थित आम आदमी पार्टी (आप) के मुख्यालय के पास विरोध प्रदर्शन किया.

आम आदमी पार्टी की अब समाप्त हो चुकी आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन के मामले में हुई केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली उनकी याचिका को दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को खारिज कर दिया. यह भी पढ़ें : उप्र : पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर लीक कराने वाले गिरोह का सरगना गिरफ्तार

भाजपा ने उच्च न्यायालय के आदेश के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की. केजरीवाल ने उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देते हुए उच्चतम न्यायालय का रुख किया है.