देश की खबरें | दिल्ली विधानसभा की बैठक 29 नवंबर से बुलायी गयी

नयी दिल्ली, 19 नवंबर दिल्ली विधानसभा के मौजूदा कार्यकाल का अंतिम सत्र 29 नवंबर से शुरू होगा। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकरी दी।

दिल्ली विधानसभा का पांच साल का कार्यकाल 2025 में समाप्त होने जा रहा है और 70 सीट वाली इस विधानसभा के लिए फरवरी में चुनाव होंगे। सातवीं विधानसभा का गठन 24 फरवरी 2020 को हुआ था, जिसमें आम आदमी पार्टी (आप) ने भारी बहुमत के साथ सरकार बनाई थी।

निर्वाचन आयोग द्वारा दिल्ली में फरवरी 2025 में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए जल्द ही अधिसूचना जारी किए जाने की उम्मीद है।

दिल्ली विधानसभा के ‘बुलेटिन’ के अनुसार, सातवीं विधानसभा के पांचवें सत्र का तीसरा भाग 29 नवंबर को पूर्वाह्न 11 बजे से शुरू होगा।

इसमें कहा गया है कि विधानसभा की बैठक अस्थायी रूप से 29 नवंबर, दो और तीन दिसंबर निर्धारित की गई है। हालांकि कामकाज की आवश्यकता को देखते हुए सदन की बैठक को बढ़ाया जा सकता है।

नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल को पत्र लिखकर सत्तारूढ़ आप से आगामी सत्र में ‘प्रश्नकाल’ शामिल करने की मांग की।

उन्होंने कहा, ‘‘इस वर्ष एक बार भी प्रश्नकाल को शामिल नहीं किया गया है और सदन की बैठक से प्रश्नकाल को बाहर रखना विधायकों के संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन है।’’

गुप्ता ने कहा कि आप सरकार ने आगामी शीतकालीन सत्र में ‘प्रश्नकाल’ के लिए कोई प्रावधान शामिल नहीं किया है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि विधायक अपने निर्वाचन क्षेत्रों के लोगों के प्रति जवाबदेह हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)