देश की खबरें | दिल्ली : बहन से दुर्व्यवहार करने पर जीजा की हत्या करने का आरोपी गिरफ्तार

नयी दिल्ली, पांच नवंबर पूर्वी दिल्ली के खिचड़ीपुर इलाके में जीजा की कथित तौर पर हत्या करने के आरोप में 24 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ने पहले पीड़ित का सिर पत्थर से कुचला और फिर उस पर कई बार चाकू से वार किया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी मनीष कुमार (24) अपने बहनोई द्वारा शादी के बाद शराब के नशे में उसकी बहन को अपमानित करने, परेशान करने और मारपीट करने से कथित तौर पर परेशान था।

पुलिस उपायुक्त अपूर्वा गुप्ता ने बताया, ‘‘पुलिस को दो नवंबर को खिचड़ीपुर में झगड़े की सूचना मिली थी। मौके पर जब पुलिस पहुंची तो पाया कि मनीष कुमार नाम का व्यक्ति घर की तीसरी मंजिल पर रसोईघर में था।’’

उन्होंने बताया, ‘‘ शुरुआती पूछताछ के दौरान कुमार ने एक साथी की मदद से अपने बहनोई अभिषेक उर्फ ​​हल्लन की हत्या करने की बात कबूल की।’’

अधिकारी ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर पुलिस को मकान के दूसरे कमरे में चटाई में लिपटा अभिषेक का खून से लथपथ शव मिला।

डीसीपी के मुताबिक कुमार ने पूछताछ में बताया कि अपराध में मुकेश कुमार (19) ने उसका साथ दिया। उन्होंने बताया कि अपराध को अंजाम देने में इस्तेमाल हथियार, एक चटाई, एक चादर और आरोपी के कपड़े जब्त कर लिए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)