नयी दिल्ली, 20 अगस्त दक्षिण दिल्ली के फतेहपुर बेरी इलाके में कथित तौर पर गलत पहचान के चलते 26 वर्षीय एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
इसने बताया कि मृतक के परिवार द्वारा पिटाई किए जाने से आरोपी घायल हो गया।
पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में पीसीआर को शनिवार रात करीब 9:45 बजे कॉल आई थी।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण दिल्ली) चंदन चौधरी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस जब फतेहपुर बेरी की हरस्वरूप कॉलोनी पहुंची तो पाया कि घायल राहुल को पहले ही निजी वाहन से अस्पताल ले जाया जा चुका था।
उन्होंने बताया कि फतेहपुर बेरी की हरस्वरूप कॉलोनी में ही रहने वाला आरोपी करण सिंह (39) मौके पर घायल अवस्था में मिला और उसके पास से तीन कारतूस मिले। उन्होंने कहा कि आरोपी को भी अस्पताल भेजा गया।
चौधरी ने बताया कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के ट्रॉमा सेंटर से भी दो घायलों-राहुल और विकी को लाए जाने सूचना मिली।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि राहुल को एम्स के ट्रॉमा सेंटर ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया।
चौधरी ने बताया कि जांच के दौरान खुलासा हुआ कि राहुल अपने भाई जयकिशन और पिता रामकिशन के साथ अपने घर के बरामदे में कुर्सी पर बैठा था। उन्होंने बताया कि रात करीब साढ़े नौ बजे करण देसी पिस्तौल के साथ पीछे से आया और राहुल पर गोली चलाकर भाग गया।
उन्होंने कहा कि राहुल के पिता और भाई विकी ने पीछा किया तथा घर से बाहर करण को पकड़ लिया और उसकी पिटाई की।
चौधरी ने बताया कि मौके से देसी पिस्तौल, एक खाली कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई। घटना में विकी (24) भी घायल हुआ है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी से अस्पताल में पूछताछ की गई जिसने बताया कि उसका और उसके भाई जवाहर का उसी इलाके के रहने वाले संजय से पैसों को लेकर विवाद था और उसने राहुल को गलती से संजय समझकर उस पर गोली चला दी।
पुलिस ने बताया कि जयकिशन के बयान के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और शस्त्र अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसने कहा कि करण सिंह के दावे को सत्यापित किया जा रहा है कि क्या उसने गलत पहचान के चलते राहुल की हत्या की या घटना के पीछे कोई और कारण था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)