नयी दिल्ली, 30 दिसंबर राष्ट्रीय राजधानी के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर तैनात दिल्ली पुलिस की इकाई ने साल 2024 में वीजा और पासपोर्ट की धोखाधड़ी में शामिल 203 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि ऐसे मामलों में पिछले साल 98 लोगों को गिरफ्तार किया गया था जबकि इस बार का आंकड़ा 107 प्रतिशत अधिक है।
आईजीआई हवाई अड्डे की पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) उषा रंगनानी ने बताया कि अवैध अप्रवासन गिरोह को ध्वस्त करने के लिए ये कार्रवाई की गई।
उन्होंने बताया, ‘‘गिरफ्तार किए गए 203 लोगों में 142 एजेंट को नये मामलों में गिरफ्तार किया गया है जबकि 61 लोगों को लंबित जांच की गहन समीक्षा के बाद गिरफ्तार किया गया है।’’
रंगनानी ने बताया कि इस साल नकली वीजा बनाने वाले दो ठिकानों को भी ध्वस्त किया गया, जिनमें एक दिल्ली के तिलक नगर में और दूसरा गुजरात के सूरत में है।
उन्होंने बताया, ‘‘दिल्ली स्थित नकली वीजा बनाने वाले ठिकाने का संचालन एक ग्राफिक डिजाइनर करता था और वह कनाडा और अमेरिका जैसे देशों के लिए फर्जी वीजा तैयार करता था। आठ व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 800 से अधिक नकली स्टिकर वीजा, अत्याधुनिक मुद्रण उपकरण और नकली मुहरें जब्त की गई हैं।’’
रंगनानी ने बताया कि सूरत में अभियान के दौरान जाली स्थायी निवासी कार्ड और वीजा बनाने में माहिर एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर को छह अन्य एजेंटों के साथ गिरफ्तार किया गया है।
डीसीपी ने बताया कि आईजीआई पुलिस ने 2024 में 121 लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किए, जिससे विदेश भागने की कोशिश करने वाले एजेंट को रोका जाए और उन्हें तुरंत पकड़ा जा सके।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने पंजाब से 70, हरियाणा से 32, दिल्ली से 25, उत्तर प्रदेश से 25, पश्चिम बंगाल से 17, महाराष्ट्र से आठ, गुजरात से सात, राजस्थान से चार, तमिलनाडु से तीन, केरल से दो, बिहार से दो तथा तेलंगाना, ओडिशा, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, बांग्लादेश, नेपाल और म्यांमार से एक-एक एजेंट को गिरफ्तार किया है।
रंगनानी ने बताया, ‘‘हमने एक जागरूकता अभियान भी चलाया, जिसमें यात्रियों से एजेंट के बारे में सही जानकारी जुटाने और शॉर्टकट से बचने का आग्रह किया गया है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)