Journalism: पत्रकार बनने के लिए पत्रकारिता में डिग्री या डिप्लोमा अनिवार्य होना चाहिए: PCI पैनल

पीसीआई की उपसमिति द्वारा आयोजित बैठक में भाग लेने वालों का कहना है कि पत्रकार बनने के लिए पत्रकारिता में डिग्री या डिप्लोमा अनिवार्य योग्यता होनी चाहिए.

(Photo Credits: Twitter)

भोपाल, 8 फरवरी: भारतीय प्रेस परिषद (पीसीआई) की उपसमिति द्वारा आयोजित बैठक में भाग लेने वालों का कहना है कि पत्रकार बनने के लिए पत्रकारिता में डिग्री या डिप्लोमा अनिवार्य योग्यता होनी चाहिए.

पैनल ने मंगलवार से दो दिनों तक माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के परिसर में पत्रकारिता के विभिन्न हितधारकों और शिक्षकों से मुलाकात की.

पैनल के सदस्य वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश दुबे ने कहा कि उच्चतम न्यायालय द्वारा सरकार को कुछ निर्देश जारी किए जाने के बाद पीसीआई ने प्रिंट मीडिया संवाददाताओं या पत्रकारों के लिए आवश्यक योग्यता के मुद्दे पर विचार करने के लिए उपसमिति का गठन किया है.

उपसमिति का नेतृत्व राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) के पूर्व निदेशक जे. एस. राजपूत कर रहे हैं और इसके अन्य सदस्यों में प्रकाश दुबे, समूह संपादक, दैनिक भास्कर; सुमन गुप्ता, संपादक, जनमोर्चा, लखनऊ और श्याम सिंह पंवार छोटे और मध्यम समाचार पत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले हैं.

दुबे ने कहा कि हितधारकों ने सुझाव दिया कि पत्रकारिता में डिग्री या डिप्लोमा को एक आवश्यक योग्यता के रूप में निर्धारित किया जाना चाहिए. माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के कुलपति के. जी. सुरेश ने कहा कि डॉक्टरों और इंजीनियरों की तरह पत्रकारिता की शिक्षा (पाठ्यक्रम) एक पत्रकार के लिए जरूरी है.

बुधवार को बैठक खत्म होने के बाद सुरेश ने पीसीआई पैनल के सदस्यों के साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की. चौहान ने विश्वास व्यक्त किया कि भोपाल में उपसमिति को मिले सुझाव मददगार साबित होंगे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\