Miami Open 2024: गत चैंपियन डेनियल मेदवेदेव और शीर्ष वरीय कार्लोस अल्कारेज मियामी ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुचें, कोफर और लोरेंजो मुसेटी को मिली हार
Daniil Medvedev (Photo Credit: Daniil Medvedev/X)

मेदवेदेव ने कोफर को मंगलवार को हुए मुकाबले में 7-6, 6-0 से हराया. शीर्ष वरीय कार्लोस अल्कारेज ने भी 23वें वरीय लोरेंजो मुसेटी के खिलाफ 6-3, 6-3 की आसान जीत के साथ अंतिम आठ में प्रवेश किया. यह भी पढ़ें: Miami Open 2024: रोहन बोपन्ना-मैथ्यू एबडेन मियामी ओपन के सेमीफाइनल में पहुचें, सेम वर्बीक और जॉन-पैट्रिक स्मिथ को दी मात

क्वार्टर फाइनल में अल्कारेज की भिड़ंत 11वें वरीय ग्रिगोर दिमित्रोव से होगी. आठवें वरीय दिमित्रोव ने ह्युबर्ट हुरकाज को 3-6, 6-3, 7-6 से हराया. मेदवेदेव अंतिम आठ के मकाबले में 22वें वरीय निकोलस जैरी के खिलाफ उतरेंगे जिन्होंने 22वें वरीय कास्पर रूड को सीधे सेट में 7-6, 6-3 से हराया.

ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन और दूसरे वरीय यानिक सिनेर ने क्रिस्टोफर ओकोनेल को 6-4, 6-3 से हराकर इस साल 20 मैच में 19वीं जीत दर्ज की. महिला वर्ग में चौथी वरीय एलेना रिबाकिन ने आठवीं वरीय मारिया सकारी को कड़े मुकाबले में दो घंटे 48 मिनट में 7-5, 6-7, 6-4 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

दो बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन विक्टोरिया अजारेंका ने यूलिया पुतिंतसेवा को 7-6, 1-6, 6-3 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)