देश की खबरें | रक्षा मंत्रालय ने प्रदर्शन, दक्षता ऑडिट करने के लिए शीर्ष समिति का गठन किया

नयी दिल्ली, 15 जुलाई रक्षा मंत्रालय ने सैन्य बलों से जुड़ी पूंजीगत खरीद, रसद, इन्वेंट्री और संपत्ति के रखरखाव के ‘‘प्रदर्शन और दक्षता’’ ऑडिट करने के लिए एक शीर्ष समिति का गठन किया है।

रक्षा सचिव की अध्यक्षता वाली समिति, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को मंत्रालय के कामकाज के विभिन्न पहलुओं में आंतरिक निरीक्षण और जोखिम प्रबंधन ढांचे को मजबूत करने में समग्र सुधार के उपायों पर सलाह देगी। समिति में सेना के तीनों अंगों के उप प्रमुख, सचिव रक्षा (वित्त), एकीकृत स्टाफ कमेटी के प्रमुख, रक्षा लेखा महानियंत्रक और महानिदेशक (खरीद) और मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) के प्रतिनिधि शामिल हैं।

समिति का गठन सैन्य खरीद प्रक्रियाओं को व्यवस्थित करने और देश की समग्र युद्ध तैयारी को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करने के प्रयासों के बीच हुआ है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘रक्षा मंत्रालय ने अपनी गतिविधियों के विभिन्न पहलुओं में प्रदर्शन और दक्षता ऑडिट करने के लिए रक्षा सचिव की अध्यक्षता में एक शीर्ष समिति का संस्थागत तंत्र स्थापित किया है।’’

मंत्रालय ने कहा, ‘‘इस तरह के ऑडिट से परियोजनाओं के निष्पादन में अगर कोई खामी है तो मंत्रालय के शीर्ष प्रबंधन को मूल्यवान जानकारी मिलने की उम्मीद है और आंतरिक नियंत्रण, वित्तीय प्रक्रियाओं की सुदृढ़ता, जोखिम कारकों की पहचान में प्रणालीगत सुधार के बारे में सुझाव भी मिलेंगे।’’

मंत्रालय ने समिति के गठन को मौजूदा ट्रांजेक्शन आधारित अनुपालन ऑडिट से परिणाम-आधारित प्रदर्शन और दक्षता ऑडिट करने के लिए एक ‘‘प्रमुख बदलाव’’ के रूप में वर्णित किया। मंत्रालय ने कहा, ‘‘प्रदर्शन और दक्षता ऑडिट के संचालन के लिए जिन व्यापक क्षेत्रों की पहचान की गई है, उनमें रक्षा पूंजी खरीद, प्रावधान, रसद, इन्वेंट्री स्तर, प्लेटफार्म/संपत्तियों का रखरखाव, प्राधिकारों की भूमिका शामिल हैं।’’

बयान में कहा गया कि शीर्ष समिति प्रदर्शन और दक्षता ऑडिट के लिए किसी अन्य विशिष्ट क्षेत्र की भी सिफारिश कर सकती है। मंत्रालय ने कहा, ‘‘रक्षा सचिव की अध्यक्षता वाली समिति रक्षा लेखा महानियंत्रक द्वारा प्रदर्शन और ऑडिट के संचालन के लिए विशिष्ट क्षेत्रों की पहचान करेगी तथा प्रदर्शन ऑडिट रिपोर्ट और उस पर की गई कार्रवाई की निगरानी करेगी।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)