World Para Athletics Championship 2024: दीप्ति जीवनजी ने विश्व पैरा चैम्पियनशिप में 400 मीटर टी20 में विश्व रिकॉर्ड के साथ जीता स्वर्ण
Deepti Jeevanji (Photo Credit: paralympicindia)

कोबे (जापान), 20 मई: भारत की दीप्ति जीवनजी ने विश्व पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में महिलाओं की 400 मीटर टी20 रेस में 55 . 07 सेकंड के विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता.

दीप्ति ने अमेरिका की ब्रियाना क्लार्क का 55 . 12 सेकंड का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा जो उसने पिछले साल पेरिस में बनाया था. यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलियाई टी20 विश्व कप टीम में मैथ्यू शॉर्ट और फ्रेजर की हो सकती है एंट्री

तुर्की की एसिल ओंडेर 55 . 19 सेकंड के साथ दूसरे स्थान पर रही जबकि एक्वाडोर की लिजांशेला एंगुलो 56 . 68 सेकंड का समय निकालकर तीसरे स्थान पर रही. दीप्ति ने रविवार को एशियाई रिकॉर्ड समय 56 . 18 सेकंड के साथ अपनी हीट रेस जीती थी.

टी20 वर्ग की रेस बौद्धिक रूप से अक्षम खिलाड़ियों के लिये है. योगेश कथुनिया ने पुरूषों के एफ 56 वर्ग चक्का फेंक में 41 . 80 मीटर के साथ रजत पदक जीता. भारत ने अब तक एक स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य पदक जीत लिये हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)