देश की खबरें | त्रिपुरा में गोलीबारी की घटना में मृतक संख्या बढ़कर दो हुई
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

अगरतला, 22 नवम्बर त्रिपुरा के पानीसागर क्षेत्र में गोलीबारी की घटना में घायल एक अग्निशमन कर्मचारी की मौत होने से रविवार को मृतकों की संख्या बढ़कर दो हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि पानीसागर में असम-अगरतला राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर शनिवार को प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस की गोलीबारी में एक व्यक्ति श्रीकांत दास (43) की मौत हो गई थी और 23 अन्य घायल हो गए थे। ये लोग पड़ोसी राज्य मिजोरम से आए छह हजार से अधिक ब्रू प्रवासियों को त्रिपुरा में बसाने का विरोध कर रहे थे।

यह भी पढ़े | UP Coronavirus Update: दिल्ली से यूपी आने वाले लोगों का होगा कोरोना टेस्ट, राज्य की योगी सरकार ने लिया फैसला.

न्यू कैपिटल कॉम्प्लेक्स में उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ), पिया माधुरी मजुमदार ने बताया कि अग्निशमनकर्मी विश्वजीत देववर्मा प्रदर्शनकारियों के साथ झड़प में घायल हो गये थे और उन्हें जीबीपी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां रविवार तड़के उनकी मौत हो गई।

स्थानीय रूप से राष्ट्रीय राजमार्ग आठ को ‘‘असम-अगरतला रोड’’ के रूप में जाना जाता है। राष्ट्रीय राजमार्ग -8 को अक्सर त्रिपुरा की जीवन रेखा कहा जाता है क्योंकि यह राज्य को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ता है।

यह भी पढ़े | Coronavirus: जबलपुर में रोको-टोको अभियान में 1 करोड़ 34 लाख की वसूली.

बंगाली और स्थानीय मिजो समुदाय की संयुक्त आंदोलन समिति (जेएमसी) ने इस मुद्दे पर सोमवार से हड़ताल की घोषणा की है, जिसके तहत उन्होंने शनिवार को राजमार्ग-8 को बंद कर दिया था।

शनिवार को हालात उस समय खराब हो गए जब पुलिस और त्रिपुरा स्टेट राइफल्स (टीएसआर) समेत अर्धसैनिक बलों के एक बड़े दस्ते की सड़क खाली कराने को लेकर प्रदर्शनकारियों से झड़प हो गई थी।

इस बीच जेएमसी के अध्यक्ष जयरमथिमा पचुआ ने कहा रविवार को सातवें दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल कंचनपुर में जारी है।

राज्य सरकार ने पुलिस गोलीबारी की जांच मजिस्ट्रेट से कराने के आदेश दिये है और मृतक के परिवार को पांच लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)