Jodhpur Cylinder Blast Update: राजस्थान के जोधपुर में एक शादी के दौरान सिलेंडर विस्फोट में मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 23 हो गई है, दूल्हे के पिता और चार अन्य ने यहां एक अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। एक चिकित्सा अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. गौरतलब है कि शेरगढ़ अनुमंडल के भुंगरा गांव में बृहस्पतिवार को सिलेंडर फटने से आग लग गई और 50 से अधिक लोग घायल हो गए .
दूल्हे सुरेंद्र सिंह की मां धापू कंवर ने सोमवार को दम तोड़ दिया, जबकि उसके पिता 55 वर्षीय सगत सिंह ने मंगलवार को उपचार के दौरान अंतिम सांस ली. एम.जी. अस्पताल की अधीक्षक राजश्री बेहरा ने बताया कि मरने वाले सभी लोग 50 प्रतिशत या उससे अधिक जल गये थे, और उन्हें गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती कराया गया था. उन्होंने बताया कि मंगलवार को मरने वालों में सगत सिंह के अलावा सुगन कंवर(50), ऐदान सिंह (8) और दिलीप सेन (27) शामिल हैं. यह भी पढ़े: UP Cylinder Blast: गाजियाबाद में बड़ा हादसा, गैस सिलेंडर फटने से मकान गिरा, 3 की मौत, 5 जख्मी
बेहरा ने कहा कि एक सामान्य सर्जन, एक प्लास्टिक सर्जन, एक बाल रोग विशेषज्ञ और एक निश्चेतक समेत 24 डॉक्टरों की एक टीम घायलों के उपचार में लगी है. उन्होंने बताया कि मरने वालों में 11 महिलाएं और 10 बच्चे शामिल हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)