विदेश की खबरें | दक्षिण अफ्रीका में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या पांच हजार के पार

जोहानिसबर्ग, 21 जुलाई दक्षिण अफ्रीका में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 5,000 के पार होने के मद्देनजर देश के स्वास्थ्य मंत्री जवेली मखिजे ने इस घातक वायरस के खिलाफ लड़ाई में लोगों से सरकार की मदद करने की अपील की है।

देश में कोरोना वायरस के 3,64,328 पुष्ट मामले हैं, जिनमें से 1,91,059 लोग ठीक हो चुके है। वहीं इस वायरस से 5,033 लोगों की जान जा चुकी है।

यह भी पढ़े | नेपाल में प्रांतीय असेंबली और मंत्रालय के सामने संदिग्ध वस्तु मिलने से मचा हड़कंप, बम डिस्पोजल टीम मौके पर मौजूद.

मखिजे ने कहा कि सरकार इस संकट से निपटने की हर संभव कोशिश कर रही है, ‘‘लेकिन सरकार इसे अकेले नहीं कर सकती।’’

मंत्री ने कहा कि लोग सामाजिक दूरी के नियम का पालन नहीं कर रहे हैं। मास्क या तो पहन नहीं रहे या ढंग से नहीं पहन रहे। इसके अलावा बार-बार हाथ धोने को लेकर भी कोताही बरती जा रही है।

यह भी पढ़े | पाकिस्तान के कराची में एक दूसरा डॉन सुर्खियों में, दाऊद इब्राहिम बैकसीट पर.

उन्होंने कहा कि इससे संक्रमण के आगामी पखवाड़े में काफी बढ़ने की आशंका है।

मखिजे ने कहा, ‘‘ हमारे पास टीका नहीं है। हमारे पास इलाज नहीं है। इस श्रृंखला को केन्द्रित रहकर एवं अनुशासन में रहकर और गैर फार्मास्यूटिकल हस्तक्षेपों संबंधी सिफारिशों का पालन करके ही तोड़ा जा सकता है।’’

उन्होंने कहा कि सरकार और लोगों के बीच सहयोग से ही वायरस को मात दी जा सकती है।

मंत्री ने कहा, ‘‘ हम इस वैश्विक महामारी को मिलकर मात दे सकते हैं। हमने लॉकडाउन के दौरान ऐसा करके भी देखा है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)