पंजाब में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 39 हुई, संक्रमण के कुल मामले 2,028
जमात

चंडीगढ़, 21 मई पंजाब में कोरोना वायरस से दो महीने के एक बच्चे की मौत हो गयी जिसके बाद राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 39 पहुंच गयी है। संक्रमण के 23 नये मामले सामने आने के साथ ही कुल रोगियों की संख्या 2,028 हो गयी है।

अमृतसर में स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि निमोनिया से पीड़ित बच्चे की बुधवार को अमृतसर के एक अस्पताल में मौत हो गयी।

अधिकारी ने कहा कि बृहस्पतिवार को उसकी कोविड-19 के लिए की गयी जांच की रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई थी।

एक मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 23 नये मामलों में सात होशियारपुर में, पांच अमृतसर में, चार गुरदासपुर में, दो-दो लुधियाना और पठानकोट में तथा एक-एक मामले बरनाला, कपूरथला और पटियाला में आए हैं।

बटाला के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी संजीव भल्ला ने बताया कि शहर में चार संक्रमितों में दो गर्भवती महिलाएं हैं।

उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं को एक पृथक वार्ड में भर्ती कराया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)