विदेश की खबरें | पाकिस्तान में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 5,000 के पार

इस्लामाबाद, 10 जुलाई पाकिस्तान में कोविड-19 से 75 और लोगों की जान जाने के बाद देश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 5,000 के पार पहुंच गई।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के संक्रमण के 2,751 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोविड-19 महामारी के मामले बढ़कर 2,43,599 हो गए ।

यह भी पढ़े | WHO ने कोविड-19 के वायु संक्रमण की पुष्टि करते हुए जारी की ये नई गाइडलाइन्स, कहा- अभी और शोध की जरूरत है.

मंत्रालयों के आंकड़ों के अनुसार, सिंध में कोरोना वायरस के मामले 1,00,000 के पार पहुंच गए हैं।

उसकी रिपोर्ट के अनुसार, वायरस से अभी तक 5,038 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं 1,49,092 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 2,375 लोगों की हालत गंभीर है।

यह भी पढ़े | प्रधानमंत्री के. पी शर्मा ओली के भविष्य पर फैसला, नेपाल की सत्तारूढ़ पार्टी की बैठक एक हफ्ते के लिए स्थगित.

आंकड़ों के अनुसार, अब तक सर्वाधिक 1,00,900 मामले सिंध में सामने आए हैं। इसके बाद पंजाब में 85,261 मामले, ख़ैबर पख़्तूनख़्वा में 29,406 मामले, इस्लामाबाद में 13,829 मामले, बलूचिस्तान में 11,099 मामले, गिलगित-बाल्तिस्तान में 1,619 मामले और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में 1,485 मामले सामने आए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि अब तक देश में 15,14,858 लोगों की कोविड-19 जांच की गई है, जिनमें से 23,255 नमूनों की जांच पिछले 24 घंटे में की गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)