करंट की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत
जमात

पुलिस उपाधीक्षक :नगर: अभय पाण्डेय ने बताया कि थाना नगर कोतवाली अंतर्गत पुलिस चौकी पृथ्वीगंज क्षेत्र के औवार गाँव के भगवती प्रसाद सरोज :65: विद्युत् केबिल पर सुखाने के लिए डाले गए कपड़े को उठा रहे थे कि केबिल कटी होने के कारण करंट की चपेट में आ गए ।

पाण्डेय को बताया कि सरोज को बचाने दौडी उनकी पत्नी जगपत्ती देवी :60: भी करंट की चपेट में आ गयी ।

उन्होंने बताया कि पति पत्नी को गंभीर रूप से झुलसी स्थिति में उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया ।

सं अमृत

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)