देश की खबरें | पुडुचेरी में कोविड-19 से संक्रमित बुजुर्ग महिला की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पुडुचेरी में मंगलवार को इंदिरा गांधी गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोविड-19 से 82 साल के एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। यह राज्य में संक्रमण से मौत का दूसरा मामला है।
पुडुचेरी, 10 जून पुडुचेरी में मंगलवार को इंदिरा गांधी गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोविड-19 से 82 साल के एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। यह राज्य में संक्रमण से मौत का दूसरा मामला है।
महिला तमिलनाडु के विल्लूपुरम की रहने वाली थी। वह कई अन्य बीमारियों से ग्रसित थी जिनके इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
स्वास्थ्य मंत्री मल्लादी कृष्ण राव ने बताया कि पिछले 24 घंटे में राज्य में संक्रमण के 12 नए मामले सामने आए हैं। सभी पहले से संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं।
राज्य में संक्रमण के कुल 145 मामले सामने आए हैं जिनमें से फिलहाल 84 मरीज इलाजरत हैं जबकि 60 मरीज ठीक होने के बाद अस्पताल से घर जा चुके हैं। अब तक मरीजों की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़े | Delhi Rains Update: दिल्ली-एनसीआर में तेज आंधी और बारिश से डीएनडी पर साइनबोर्ड गिरने से सड़क बंद.
स्वास्थ्य मंत्री ने आरोग्य सेतु एप्प के उपयोग पर जोर दिया जिससे संक्रमण के स्रोत का पता लगाने में मदद हो सके।
उन्होंने लोगों से संक्रमण की रोकथाम हेतु सहयोग करने का आग्रह किया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)