![ताजा खबरें | राज्यसभा में गतिरोध जारी : विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण नहीं चली बैठक ताजा खबरें | राज्यसभा में गतिरोध जारी : विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण नहीं चली बैठक](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/04/default_03-380x214.jpg)
नयी दिल्ली, 16 मार्च विभिन्न मुद्दों पर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण बृहस्पतिवार को राज्यसभा की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजे पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई।
उच्च सदन में आज भी प्रश्नकाल और शून्यकाल हंगामे की भेंट चढ़ गया। सोमवार को बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू होने के बाद अभी तक एक भी बैठक में प्रश्नकाल एवं शून्यकाल सामान्य ढंग से संचालित नहीं हो पाया है।
आज सुबह जैसे ही उच्च सदन की कार्यवाही आरंभ हुई, सभापति जगदीप धनखड़ के आसन पर बैठने से पहले ही, मुंह पर काली पट्टी बांधे तृणमूल कांग्रेस के सदस्य आसन के निकट दोनों ओर खड़े हो गए। तृणमूल कांग्रेस के सदस्य इस बात का विरोध कर रहे थे कि उन्हें बोलने नहीं दिया जा रहा है।
इसी दौरान अन्य विपक्षी सदस्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे जबकि सत्ताधारी दल के सदस्य राहुल गांधी से उनकी लंदन में की गई टिप्पणी को लेकर माफी की मांग कर रहे थे।
धनखड़ ने आसन के निकट मौजूद तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों से अपनी सीटों पर लौट जाने का आग्रह किया लेकिन उन्होंने इसे अनसुना कर दिया।
सभापति ने इन सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की भी चेतावनी दी लेकिन इसका कोई असर ना होता देख उन्होंने बैठक दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
दोपहर दो बजे बैठक फिर शुरू होने पर सदन में वही नजारा देखने को मिला। तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओब्रायन सहित पार्टी के सदस्य आसन के समक्ष आकर नारेबाजी कर रहे थे। साथ ही सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के कई सदस्य भी अपने स्थानों से नारेबाजी और हंगामा कर रहे थे।
हंगामा थमते न देख उप सभापति हरिवंश ने बैठक शुरू होने के कुछ ही समय बाद कार्यवाही को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया।
ज्ञात हो कि संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत से ही सत्ता पक्ष के सदस्य लंदन में राहुल गांधी द्वारा भारतीय लोकतंत्र के संबंध में की गई टिप्पणी को लेकर उनसे माफी की मांग कर रहे हैं।
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विदेशी दौरों के दौरान पूर्व में भारत को लेकर की गई टिप्पणी का हवाला देते हुए भारतीय जनता पार्टी पर पलटवार किया है।
उच्च सदन में इस सप्ताह सोमवार से ही सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के सदस्यों की नारेबाजी एवं हंगामे के कारण गतिरोध बना हुआ है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)