बहराइच (उप्र), 16 अक्टूबर उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के दरगाह शरीफ थाना इलाके में रविवार की सुबह एक अधिवक्ता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
इस बीच अधिवक्ता की पत्नी ने अज्ञात व्यक्ति पर पति की हत्या का आरोप लगाया है।
पुलिस के अनुसार थाना दरगाह शरीफ अंतर्गत जमील कॉलोनी में रह रहे 40 वर्षीय अधिवक्ता इंतजार उल हक का शव सुबह संदिग्ध हालत में मिला।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) केशव कुमार चौधरी ने पत्रकारों को बताया कि थाना दरगाह शरीफ अंतर्गत मोहल्ला सलारगंज स्थित जमील कॉलोनी निवासी एक महिला ने इस घटना की सूचना दी। चौधरी के मुताबिक महिला ने कहा है कि किसी व्यक्ति ने उसके पति की हत्या कर दी है।
घटनास्थल का मुआयना करने के बाद पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक व्यक्ति पेशे से वकील था। उन्होंने बताया कि महिला की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
उन्होंने कहा कि घटना की जांच के लिए टीमों का गठन कर मृतक के परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)