ICC ODI World Cup 2023: वनडे विश्व कप के लिए दो नई पिच, चार रेडियो कमेंट्री बॉक्स बनाएगा डीडीसीए

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) फिरोजशाह कोटल की मुख्य पिच के समीप दो और अभ्यास पिच बनाएगा और साथ ही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय विश्व कप के लिए 15000 पुरानी सीटों को भी बदलेगा

अरुण जेटली स्टेडियम ( Photo Credit: Twitter)

नयी दिल्ली, एक अगस्त दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) फिरोजशाह कोटल की मुख्य पिच के समीप दो और अभ्यास पिच बनाएगा और साथ ही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय विश्व कप के लिए 15000 पुरानी सीटों को भी बदलेगा. डीडीसीए के संयुक्त सचिव राजन मनचंदा ने मंगलवार को यह जानकारी दी. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व महाप्रबंधक और दिल्ली कैपिटल्स के मौजूदा सीईओ धीरज मल्होत्रा की मौजूदगी वाली दो सदस्यीय रेकी टीम ने विश्व कप के पांच मैचों की मेजबानी करने वाले अरूण जेटली स्टेडियम में सुविधाओं का निरीक्षण किया. यह भी पढ़ें: बीसीसीआई आयोजनों के टाइटल स्पोंसर राइट्स के लिए जारी किए टेंडर, यहां जानें पूरा डिटेल्स

मनचंदा ने पीटीआई को बताया, ‘‘वे एक हफ्ते में हमें अंतिम रिपोर्ट सौंपेंगे और विश्व कप की शुरुआत से पहले वे क्या कराना चाहते हैं उसके बारे में सारी जानकारी देंगे। अपनी तरह से हम मौजूदा पिच के करीब दो और पिच बना रहे हैं जिससे कि ट्रेनिंग में सुविधा हो.’’

पता चला है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की टीम ने जो देखा उससे वे खुश हैं लेकिन सुविधाओं को लेकर उन्होंने अपने सुझाव भी दिए हैं.

आईसीसी अधिकारियों से बात करने वाले डीडीसीए के एक सूत्र ने बताया, ‘‘डीडीसीए अपनी तरफ से अभ्यास पिच जोड़ रहा है लेकिन बाकी सभी सुविधाओं में सुधार के लिए भी सहमत हो गया है. नए शौचालय (पुरुष और महिला) पर विशेष रूप से जोर दिया गया है और उन्हें टीवी कमेंट्री बॉक्स के साथ चार रेडियो कमेंट्री बॉक्स भी बनाने होंगे.’’

इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता से पहले प्रत्येक स्थल पर चार अतिरिक्त रेडियो कमेंट्री बॉक्स बनाने की जरूरत है क्योंकि आईसीसी के अलग अलग ऑडियो प्रसारण साझेदार हैं.

जहां तक अन्य सुविधाओं में सुधार की बात है तो मनचंद ने कहा कि चीजें सही राह पर हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘हमने आईसीसी से कहा है कि हम शौचालयों को पूरी तरह से बदल देंगे. स्टेडियम में नया पेंट किया जाएगा.हमने शीर्ष कंपनियों से बोली मंगवाई है और निविदा प्रक्रिया को लेकर पूरी सतर्कता बरती जाएगी.’’

मनचंदा ने कहा, ‘‘सीटों की संख्या समान रहेंगी लेकिन 15000 नई सीट लगेंगी.’’

आईसीसी की रेकी टीम चेन्नई के स्थल की तैयारी से काफी प्रभावित थी। टीम बुधवार को धर्मशाला जाएगी. पांच अक्टूबर से 19 नवंबर तक होने वाले विश्व कप के मुकाबलों का आयोजन 10 स्थलों पर होगा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\