जरुरी जानकारी | डाबर के प्रवर्तक बर्मन परिवार ने रेलिगेयर में 26% हिस्सेदारी के लिए 2,116 करोड़ रुपये की पेशकश की

नयी दिल्ली, 25 सितंबर डाबर इंडिया के प्रवर्तक बर्मन परिवार से जुड़ी इकाइयों ने सोमवार को रेलिगेयर एंटरप्राइजेज लिमिटेड (आरईएल) में 26 प्रतिशत तक हिस्सेदारी हासिल करने के लिए कंपनी के शेयरधारकों को 2,116 करोड़ रुपये की खुली पेशकश की घोषणा की है।

खुली पेशकश परिवार की हिस्सेदारी बढ़ाने और आरईएल को नियंत्रण में लेने के इरादे से की गई है। इससे वित्तीय सेवा कंपनी में परिवार की हिस्सेदारी वर्तमान के करीब 21 प्रतिशत से बढ़कर 51 प्रतिशत होने की उम्मीद है।

आरईएल ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि एमबी फिनमार्ट प्राइवेट लिमिटेड (अधिग्रहणकर्ता 1), पूरन एसोसिएट्स प्राइवेट लिमिटेड (अधिग्रहणकर्ता 2), वीआईसी एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड (अधिग्रहणकर्ता 3) और मिल्की इन्वेस्टमेंट एंड ट्रेडिंग कंपनी (अधिग्रहणकर्ता 4) ने कंपनी के सार्वजनिक शेयरधारकों को 235 रुपये प्रति शेयर के भाव पेशकश की है। इस पेशकश के तहत कंपनी के सार्वजनिक शेयरधारकों से 10 रुपये अंकित मूल्य के नौ करोड़ पूर्ण चुकता इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण किया जाना है।

डाबर समूह पहले से ही ब्रिटेन स्थित बीमा समूह अवीवा इंटरनेशनल होल्डिंग्स लिमिटेड के साथ संयुक्त उद्यम के जरिये जीवन बीमा क्षेत्र में मौजूद है।

डाबर इंडिया के मानद चेयरमैन आनंद सी बर्मन ने कहा, ‘‘प्रस्तावित लेनदेन एक अग्रणी वित्तीय सेवा मंच बनाने के हमारे दृष्टिकोण के अनुरूप है, जिसमें कर्ज, ब्रोकिंग और स्वास्थ्य बीमा सेवाएं शामिल हैं। हमें भरोसा है कि आरईएल सही मंच है और लगातार सफलता के लिए तैयार है।’’

डाबर ने बयान में कहा कि खुली पेशकश का पूरा होना सेबी के नियमन के तहत जरूरी वैधानिक मंजूरियों के अधीन है।

कंपनी ने बताया कि जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड ने अधिग्रहणकर्ताओं के लिए विशेष वित्तीय सलाहकार के रूप में काम किया है और वह खुली पेशकश के प्रबंधक के रूप में कार्य करेगी।

आरईएल के बोर्ड ने कहा कि अधिग्रहणकर्ता कंपनी के मौजूदा महत्वपूर्ण शेयरधारक हैं और इन वर्षों में उनकी बेदाग प्रतिष्ठा और अनुकरणीय स्थिति रही है।

बोर्ड ने कहा, ‘‘हम कंपनी में नियंत्रण हासिल करने के इस इरादे को एक सकारात्मक कदम के रूप में देखते हैं, जो कंपनी की मजबूती को दर्शाता है। हमें भरोसा है कि यह कदम कंपनी की स्थिति को मजबूत करेगा।’’

इस घोषणा के बाद रेलिगेयर एंटरप्राइजेज के शेयरों में सात प्रतिशत की गिरावट आई। बीएसई पर शेयर 7.08 प्रतिशत गिरकर 253.15 रुपये पर बंद हुए। एनएसई पर यह 6.79 प्रतिशत गिरकर 253.10 रुपये पर बंद हुआ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)