डॉक्टर से अपॉइंटमेंट दिलाने के नाम पर महिला से 99 हजार रुपये से अधिक की साइबर ठगी
नोएडा में डॉक्टर से मिलने का समय दिलाने के नाम पर एक महिला से 99 हजार रुपए से अधिक की साइबर ठगी करने का मामला सामने आया है. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
नोएडा (उप्र), 15 जुलाई : नोएडा में डॉक्टर से मिलने का समय दिलाने के नाम पर एक महिला से 99 हजार रुपए से अधिक की साइबर ठगी करने का मामला सामने आया है. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. सेक्टर 113 के थाना प्रभारी शरद कांत ने बताया कि सेक्टर 122 की निवासी निधि गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अपने बीमार पिता के उपचार के लिए उन्होंने इंटरनेट पर एक अस्पताल का नंबर सर्च किया.
इस नंबर पर जब उन्होंने डॉक्टर से अपॉइंटमेंट लेने के लिए फोन किया तो उस वक्त बात नहीं हो पाई. इसके थोड़ी देर बाद एक व्यक्ति ने उन्हें फोन किया तथा खुद को अस्पताल का कर्मचारी बताया. महिला ने बताया कि उक्त व्यक्ति ने डॉक्टर से अपॉइंटमेंट दिलवाने के लिए ऑनलाइन 100 रुपये भेजने को कहा और जैसे ही उन्होंने 100 रुपये का भुगतान किया, उनके खाते से तीन बार में 99,864 रुपए निकाल लिए गए. यह भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस का परामर्श : कांवड़ यात्रा मार्ग से लोहारों को स्थानांतरित करें, वे सामिष खाते हैं
उन्होंने बताया कि फोन करने वाले आरोपी से जब उन्होंने पैसे वापस करने के लिए कहा तो, उसने अभद्र का प्रयोग किया और महिला को बदनाम करने के लिए उनकी तस्वीर के साथ छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की धमकी दी.