देश की खबरें | साइ ने श्रीकांत के कोच और फिजियो को डेनमार्क ओपन जाने के अनुरोध को मंजूरी दी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने शनिवार को दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत की उनके कोच और फिजियो को डेनमार्क ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के लिये जाने के लिये अनुमति देने के अनुरोध को मंजूरी दे दी।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 19 सितंबर भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने शनिवार को दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत की उनके कोच और फिजियो को डेनमार्क ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के लिये जाने के लिये अनुमति देने के अनुरोध को मंजूरी दे दी।

यह टूर्नामेंट ओडेन्से में 13 से 18 अक्टूबर तक खेला जायेगा।

यह भी पढ़े | Monsoon 2020 Forecast: मुंबई- ठाणे और आसपास के इलाकों में 22 सितंबर तक भारी बारिश का अनुमान, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट.

सत्ताईस साल का यह खिलाड़ी टॉप्स का हिस्सा है इसलिये उन्हें साइ का सहयोग मिलेगा। उन्होंने टूर्नामेंट के लिये पहले पहुंचने की अनुमति भी मांगी है।

साइ विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘टूर्नामेंट में हिस्सा लेने का प्रस्ताव श्रीकांत की ओर से आया था जिन्होंने टूर्नामेंट के लिये जल्दी पहुंचने की अनुमति भी मांगी थी और साथ ही उन्होंने अपने कोच और फिजियो को भी टूर्नामेंट के लिये साथ लेने जाने की अनुमति मांगी थी। ’’

यह भी पढ़े | कोरोना के दिल्ली में 4,071 नए मरीज पाए गए, 38 की मौत: 19 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

इसके अनुसार, ‘‘हालांकि उनके नाम पर अभी फैसला करना बाकी है। ’’

साइ श्रीकांत के कोविड-19 परीक्षण का भी खर्चा उठायेगा जो टूर्नामेंट में हिस्सा लेने से पहले कराया जाना जरूरी है।

ओलंपिक रजत पदकधारी पीवी सिंधू और एन सिक्की रेड्डी व अश्विनी पोनप्पा की युगल जोड़ी ने टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया था। कोरोना वायरस के कारण मार्च के बाद बंद गतिविधियों के बाद इस टूर्नामेंट से अंतरराष्ट्रीय बैडमिटंन बहाल हो रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\