Monsoon 2020 Forecast: मुंबई- ठाणे और आसपास के इलाकों में 22 सितंबर तक भारी बारिश का अनुमान, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
बारिश | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit- PTI)

मुंबई: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रविवार को मुंबई (Mumbai) और ठाणे (Thane) जिले में 22 सितंबर तक भारी बारिश की भविष्यवाणी की. मौसम एजेंसी ने जानकारी दी है कि शहर और उपनगरों में रविवार को गरज के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम की स्थिति के मद्देनजर, IMD ने 'येलो अलर्ट' जारी किया है. मुंबई और ठाणे के कई क्षेत्रों में सोमवार और मंगलवार को भारी वर्षा होने की उम्मीद है. येलो अलर्ट का मतलब है जागरूक रहें.

मुंबई के कई इलाकों, खासकर उपनगरों में शनिवार को भारी बारिश हुई, रिपोर्ट्स के अनुसार सांताक्रूज मौसम वेधशाला में 12.4 मिमी बारिश दर्ज की गई जबकि कोलाबा में सुबह 8.30 से 5.30 बजे के बीच 2 मिमी बारिश दर्ज की गई. रविवार को मध्यम बारिश या गरज के साथ बादल छाए रहने की भविष्यवाणी की गई है. पश्चिमी क्षेत्र के मौसम विभाग के उप महानिदेशक के एस होसलिकर (KS Hosalikar) ने बताया कि महाराष्ट्र के कई हिस्सों में 19 सितंबर से 22 सितंबर के बीच बारिश की सक्रियता बढ़ने की उम्मीद है.

अधिकारी ने कहा कि यह स्थिति रविवार तक बंगाल की पूर्वोत्तर खाड़ी में कम दबाव वाले क्षेत्र के बनने की संभावना के कारण है. मौसम की स्थिति के मद्देनजर, निचले स्तर पर चलने वाली हवाओं के मजबूत होने की संभावना है. होसलीकर ने कहा कि आने वाले दिनों में दक्षिण कोंकण के अलग-थलग इलाकों, आंतरिक महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों और उत्तरी कोंकण के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होगी.