CWG 2022 Day-6 India Schedule: छठे दिन भी होगी मेडल्स की बरसात, कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स में ये रहा भारत का आज का शेड्यूल

भारत ने पांचवें दिन तक 5 गोल्ड समेत 13 मेडल जीते हैं. 13 में से सबसे ज्यादा 8 मेडल वेटलिफ्टिंग में जीते हैं. छठे दिन भारतीय खिलाड़ियों को 8 मेडल मैचों में उतरना है. ऐसे में आज भी काफी मेडल आने की उम्मीद हैं.

मनप्रीत कौर (Photo: Twitter)

बर्मिंघम: इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स का आज (3 अगस्त) छठा दिन है. भारत के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का पांचवां दिन अच्छा रहा. भारत ने मंगलवार को अपने खाते में 4 और मेडल जोड़े. भारत ने पांचवें दिन तक 5 गोल्ड समेत 13 मेडल जीते हैं. 13 में से सबसे ज्यादा 8 मेडल वेटलिफ्टिंग में जीते हैं. छठे दिन भारतीय खिलाड़ियों को 8 मेडल मैचों में उतरना है. ऐसे में आज भी काफी मेडल आने की उम्मीद हैं. Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को मिला एक और गोल्ड, महिला टीम ने लॉन बॉल में रचा इतिहास.

छठे दिन भी वेटलिफ्टिंग में तीन मेडल मैच होने हैं. इनमें वेटलिफ्टर लवप्रीत सिंह, पूर्णिमा पांडे और गुरदीप सिंह को उतरना है. ऐसे में इनसे भी आज गोल्ड की उम्मीदें रहेंगी. बता दें कि भारत के मेडल की संख्या बढ़कर अब 13 पर पहुंच गई है, जिसमें पांच गोल्ड, पांच सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज शामिल हैं. भारत पदक तालिका में फिलहाल छठे स्थान पर है.

यहां जानिए छठें दिन भारतीय एथलीट्स किन स्‍पर्धाओं में भाग लेंगे और भारतीय समयानुसार यह इवेंट्स किस समय होंगे.

(भारतीय समयानुसार)

एथलेटिक्स :

महिला शॉटपुट फाइनल : मनप्रीत कौर (रात 12 . 35 पर)

मुक्केबाजी :

महिला 45 से 48 किलो क्वार्टर फाइनल : नीतू गंघास (दोपहर 4 . 45 से)

48 से 50 किलो क्वार्टर फाइनल : निकहत जरीन (रात 11.15 से)

66 से 70 किलो क्वार्टर फाइनल : लवलीना बोरगोहेन (रात 12 . 45 से)

पुरूष :

54 से 57 किलो क्वार्टर फाइनल : हुसामुद्दीन मोहम्मद (5 . 45 से)

75 से 80 किलो क्वार्टर फाइनल : आशीष कुमार (रात दो बजे से)

क्रिकेट :

महिला टी20 भारत बनाम बारबाडोस

हॉकी :

महिला पूल ए : भारत बनाम कनाडा (दोपहर 3. 30 से)

पुरूष पूल बी : भारत बनाम कनाडा (शाम 6 . 30 से)

जूडो :

महिला 78 किलो क्वार्टर फाइनल : तूलिका मान (दोपहर 2 . 30 से)

पुरूष 100किलो प्री क्वार्टर फाइनल : दीपक देसवाल (दोपहर 2 . 30 से)

लॉन बॉल्स :

पुरूष एकल : मृदुल बोरगोहेन (दोपहर एक और चार बजे)

महिला युगल : भारत बनाम नीयू (दोपहर एक और चार बजे)

पुरूष फोर : भारत बनाम कुक आईलैंड्स और इंग्लैंड (शाम 7 . 30 और रात 10 . 30 से)

महिला ट्रिपल : भारत बनाम नीयू (शाम 7 . 30से)

स्क्वाश :

पुरूष युगल अंतिम 32 : भारत बनाम श्रीलंका (दोपहर 3 . 30 से)

भारोत्तोलन :

लवप्रीत सिंह पुरूष 109 किलो : दोपहर 2 बजे से

पूर्णिमा पांडे महिला 87 किलो : शाम 6 . 30 से

गुरदीप सिंह पुरूष 109 किलो : रात 11 बजे से.

Share Now

\