चुनावी वादे के तहत पेट्रोलियम उत्पादों की दर में कटौती कीजिए: पनीरसेल्वम ने द्रमुक से कहा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सहयोगी एवं तमिलनाडु के मुख्य विपक्षी दल अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) ने पेट्रोल और डीजल के उत्पाद शुल्क में कटौती के केंद्र के कदम का रविवार को स्वागत किया और राज्य में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) से अपील की कि वह भी केंद्र सरकार का अनुसरण करे और पेट्रोलियम उत्पादों की कीमत में कटौती के अपने चुनावी वादे को पूरा करे ताकि लोगों को लाग हो सके.

ओ. पनीरसेल्वम

चेन्नई, 22 मई : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सहयोगी एवं तमिलनाडु के मुख्य विपक्षी दल अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) ने पेट्रोल और डीजल के उत्पाद शुल्क में कटौती के केंद्र के कदम का रविवार को स्वागत किया और राज्य में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) से अपील की कि वह भी केंद्र सरकार का अनुसरण करे और पेट्रोलियम उत्पादों की कीमत में कटौती के अपने चुनावी वादे को पूरा करे ताकि लोगों को लाग हो सके. अन्नाद्रमुक के समन्वयक ओ पनीरसेल्वम ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में आठ रुपये प्रति लीटर और डीजल पर छह रुपये प्रति लीटर की कटौती से बढ़ती महंगाई को काबू करने में मदद मिलेगी तथा आवश्यक वस्तुओं की कीमतों और ऑटोरिक्शा एवं टैक्सी के किराए में कमी आएगी.

उन्होंने ‘उज्ज्वला’ योजना के तहत रसोई गैस कनेक्शन पाने वाले गरीबों को एक वर्ष में 12 सिलेंडर के लिए 200 रुपये की सब्सिडी के प्रावधान सहित अन्य कदमों के लिए भी केंद्र सरकार की सराहना की. पूर्व मुख्यमंत्री ने एक बयान जारी करके एम के स्टालिन के नेतृत्व वाली द्रमुक सरकार से अपील की कि वह ईंधन की दरों में कटौती को लेकर 2021 विधानसभा चुनाव से पहले किए गए अपने वादे को अब लागू करे, ताकि नागरिकों को इसका लाभ मिल सके. यह भी पढ़ें : दिल्ली को अतिरिक्त पानी देने की योजना से ‘पीछे हटे’ हिमाचल,उ.प्र; हरियाणा ने भी नहीं दिखाई दिलचस्पी

उन्होंने कहा कि राज्य में टमाटर सहित कुछ सब्जियों की कीमतें 100 रुपये प्रति किलोग्राम से ऊपर हैं. उन्होंने कहा कि अपने चुनावी वादों को पूरा करना द्रमुक का कर्तव्य है. पनीरसेल्वम ने कहा कि मुख्यमंत्री स्टालिन को पेट्रोल की कीमत में दो रुपये और डीजल की कीमत में चार रुपये प्रति लीटर की कटौती करनी चाहिए. द्रमुक सरकार ने अप्रैल 2021 के चुनावों से पहले वादा किया था कि वह सत्ता में आने पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमश: पांच रुपये और चार रुपये प्रति लीटर की कमी करेगी.

Share Now

\