सिडनी, आठ जनवरी आस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस भारत के खिलाफ अगले महीने होने वाली बड़ी श्रृंखला के लिये तैयारी पक्की करना चाहते हैं और उनका मानना है कि स्पिनर नाथन लियोन के अलावा एश्टोन एगर और ट्रेविस हेड भी गेंदबाजी की धुरी होंगे ।
आस्ट्रेलिया ने यहां दक्षिण अफ्रीका को टेस्ट श्रृंखला में 2 . 0 से हराया । अब भारत के खिलाफ नौ फरवरी से नागपुर में शुरू हो रही चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की तैयारी शुरू करनी होगी ।
कमिंस ने मैच के बाद कहा ,‘‘ यह बड़ी श्रृंखला है और हम अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम उतारना चाहते हैं ।’’
भारत दौरे को ध्यान में रखकर एगर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में उतारा गया । उन्होंने 252 ओवर में 58 रन दिये और कोई विकेट नहीं ले सके ।
कमिंस ने कहा ,‘‘ एगर बायें हाथ का स्पिन गेंदबाज है और वह भारत जरूर जायेगा । हमने उसे ट्रायल के लिये टीम में नहीं रखा था । भारत की विकेट अलग है और वहां ऐसा गेंदबाज काफी उपयोगी साबित होता है ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ ट्रेविस अलग तरह का आफ स्पिनर है और वह हमारे लिये काफी मददगार हो सकता है । मैं उसके प्रदर्शन से खुश हूं और वह टीम का हिस्सा होगा ।’’
ऊंगली में फ्रेक्चर के कारण सिडनी टेस्ट से बाहर रहे हरफनमौला कैमरन ग्रीन भारत दौरे से पहले ठीक हो जायेंगे ।
उन्होंने कहा ,‘‘ ग्रीन छठे नंबर पर बल्लेबाजी करता है जिससे तीन तेज गेंदबाजों को उतारने की सहूलियत मिल जाती है ।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)