सिडनी, 10 मई ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने स्वीकार किया कि लगातार क्रिकेट खेलने की वजह से कुछ साल पहले वह ‘थका हुआ’ महसूस करते थे लेकिन अब वह कम से कम पांच साल और शीर्ष स्तर पर खेलने पर ध्यान दे रहे हैं।
कमिंस इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे के बीच से अपनी मां के पास स्वदेश लौट गए थे जिनका लंबी बीमारी के बाद मार्च में निधन हो गया था।
दक्षिण अफ्रीका के 2011 दौरे के दौरान ऑस्ट्रेलिया के लिए पदार्पण करने के बाद कमिंस को चोटों से उबरने के लिए छह साल तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा और 2017 के बाद ही वह राष्ट्रीय टीम के नियमित सदस्य बने।
‘ऑस्ट्रेलियन एसोसिएटेड प्रेस’ के अनुसार 30 वर्षीय कमिंस ने ‘वी आर ऐट्स: गेट रियल विद रियो’ में कहा, ‘‘क्रिकेट मूल रूप से साल के 12 महीने होता है, हमेशा कहीं ना कहीं क्रिकेट का मुकाबला चलता रहता है और मैंने एक या दो साल तक लगातार क्रिकेट खेला।’’
उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी रियो फर्डिनेंड के साथ बातचीत में कहा, ‘‘यह लगभग चार या पांच साल पहले की बात है, (जब) मैंने चोटों के बाद वापसी की। मैं थका हुआ महसूस कर रहा था। मुझे याद है कि मैं सोच रहा था कि मैं 25 साल का हूं लेकिन 35 साल तक खेलना चाहता हूं। मुझे विभिन्न चीजों को संतुलित करने का तरीका ढूंढना होगा।’’
कमिंस ने कहा कि उनका परिवार अभी भी उनकी मां के निधन के सदमे से उबरने की कोशिश कर रहा है।
इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में नहीं खेलने वाले कमिंस ने टेस्ट क्रिकेट को देखते हुए कुछ दिन पहले ऑस्ट्रेलिया में ट्रेनिंग शुरू की।
ऑस्ट्रेलिया सात से 11 जून तक लंदन के द ओवल में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में दुनिया की नंबर एक टीम भारत से भिड़ेगा। टीम इसके बाद एशेज में हिस्सा लेगी जिसकी शुरुआत 16 जून से एजबेस्टन में होगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)