Delhi: चिड़ियाघर में 18 साल बाद एक बाघिन ने शावकों को दिया जन्म

दिल्ली के चिड़ियाघर में 18 साल में पहली बार एक बाघिन ने शावकों को जन्म दिया है. चिड़ियाघर ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी.

Tiger | Representative Image | Photo: Pixabay

नयी दिल्ली, 15 मई: दिल्ली के चिड़ियाघर में 18 साल में पहली बार एक बाघिन ने शावकों को जन्म दिया है. चिड़ियाघर ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी. बयान में कहा गया कि रायल बंगाल बाघिन सिद्धि ने चार मई को पांच शावकों को जन्म दिया. इसमें कहा गया कि इनमें से दो शावक जीवित हैं जबकि तीन शावक मृत पैदा हुए. यह भी पढ़ें : Project Tiger Turns 50: प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे, जश्न मनाने मैसुरु पहुंचे पीएम मोदी

इसमें कहा गया कि बाघिन और दो शावकों का स्वास्थ्य ठीक है तथा ‘सीसीटीवी’ के जरिए उनकी लगातार निगरानी की जा रही है. बयान के अनुसार, चिड़ियाघर के कर्मचारी उनकी निगरानी कर रहे हैं. चिड़ियाघर में अभी चार वयस्क बाघ हैं. दिल्ली के चिड़ियाघर का उद्घाटन 1959 में किया गया था और उस समय से यहां बाघों को रखा गया है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\