संयुक्त राष्ट्र, 20 जुलाई अलकायदा और आईएसआईएल-खुरासान चंदा हासिल करने एवं सहायक गतिविधियों के लिए क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल कर रहा है तथा आईएसआईएल-खुरासान का वित्त पोषण करने के लिए कुल 7,00,000 डॉलर से अधिक क्रिप्टोकरेंसी का लेनदेन होने पर चिंता जताई जा रही है।
बुधवार को जारी संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में यह कहा गया है।
एनालिटिकल सपोर्ट एंड सैंक्शंस मॉनिटरिंग टीम की 30वीं रिपोर्ट में कहा गया है कि निगरानी टीम को निरंतर यह सूचना मिल रही है कि आईएसआईएल और अलकायदा चंदा प्राप्त करने और अन्य सहायक गतिविधियों के लिए क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल कर रहे हैं।
संयुक्त राष्ट्र के एक सदस्य देश ने इस बात का जिक्र किया कि आईएसआईएल इस बारे में प्रशिक्षण दे रहा है कि डिजिटल संपत्ति खाता कैसे खोलें और क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल करते हुए लेनदेन कैसे करें।
रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘एक अन्य सदस्य देश ने आईएसआईएल-खुरासान का वित्त पोषण करने के लिए सात लाख डॉलर से अधिक क्रिप्टोकरेंसी का लेनदेन होने पर चिंता जताई है।’’
कट्टरपंथ को बढ़ावा देने और हिंसा भड़काने के लिए आतंकी समूहों द्वारा डिजिटल प्रौद्योगिकी के दुरूपयोग को रोकने की जरूरत को भारत लगातार रेखांकित करता रहा है।
रिपोर्ट के अनुसार कई सदस्य देशों ने जानकारी दी है कि आईएसआईएल के नेतृत्व के पास करीब 2.5 करोड़ डॉलर(कुछ का अनुमान है कि यह 2.5 करोड़ से 5 करोड़ अमेरिकी डॉलर के बीच है) की धनराशि है और इसमें से अधिकांश नकदी इराक में है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)